हिज्बुल के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार - Zee News हिंदी

हिज्बुल के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

जम्मू : दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए विस्फोट मामले में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से गुरुवार को हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकवादी समूह के दो जमीनी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंजूर अहमद और मुस्ताक अहमद को रामनगर तहसील के मजोरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हवाले कर दिया गया।

 

अधिकारी ने बताया कि खबरों के अनुसार, इन दोनों ने विस्फोट में शामिल हिज्ब आतंकवादियों जुनैद अकरम
मलिक, आमिर अली मलिक उर्फ कामरान और शेख शकील उर्फ छोटा हफीज को पनाह दी थी। इन दोनों कार्यकर्ताओं के अलावा इस मामले में अभी तक वसीम अकरम नाम के एक मेडिकल छात्र सहित कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 17:08

comments powered by Disqus