हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 4 आतंकवादी गिरफ्तार

हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 4 आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज कहा, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने शोपियां से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के साथ ही (नियंत्रण रेखा के पार से) आतंकवादी संगठन कमांडरों के क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से पुनर्जीवित करने के प्रयास को कड़ा झटका दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान अल्ताफ गनी, आदिल शाह, सदाम शाह और जाहिद शे के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से चार एके 47 राइफलें, 16 मैगजीन और 500 गोलियां बरामद की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही आतंकवादी संगठन के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 15:28

comments powered by Disqus