Last Updated: Monday, October 1, 2012, 18:07
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गंदरबल जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आज हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वंगत वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर हरकत में आयी पुलिस और 24 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने दहशतगर्दों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि मारे गए दहशतगर्दों की पहचान अबू बकर, अबू खालिद, मुर्तजा, ओसामा और अब्दुल गाजी के तौर पर की गयी है। सभी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे। उनके पास से पांच एके 47 राइफलें, 15 मैगजीन और सैकड़ों कारतूस बरामद किए गए।
इस बीच, आतंकवाद से जुड़ी एक और घटना के तहत आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पोशवारी इलाके में थलसेना और पुलिस के एक संयुक्त दल पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की क्योंकि मौके पर आम लोग मौजूद थे। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 18:07