Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 09:51
श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन के बाद पांच सुरक्षा बलों की गुमशुदगी की तलाश बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। रक्षा सूत्रों ने बताया कि चार जवान और एक सीमा सुरक्षा बल के जवान की तलाश बुधवार सुबह से शुरू कर दी गई, लेकिन तलाशी दल को अभी तक सफलता नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह फारवर्ड चौकी के पास जब सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने कैंप के अंदर और बाहर की बर्फ हटा रहे थे, तभी हिमस्खलन हो गया था। इस हिमस्खलन में सेना के पांच जवान और बीएसएफ के दो जवान दब गए थे। इसके बाद शवों की तलाश के लिए बचाव दल लगाया गया। बचाव दल ने शाम तक सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार और सेना के एक जवान का शव बरामद कर लिया।
हालांकि बचाव दल अभियान के सदस्यों ने कल रात गुमशुदा जवानों के जीवित बचे रहने पर संदेह व्यक्त किया था। इसके बाद बुधवार सुबह से ही बचाव दल ने स्थानीय कैंप एवं गुलमर्ग के बचाव दल के साथ मिलकर तलाशी का अभियान फिर से शुरू कर दिया। अभी तक बचाव दल का तलाशी अभियान जारी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 15:28