Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 13:51
शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरी घाटी में गिर जाने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकतर मजदूर बिहार और झारखण्ड के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक वीणा भारती ने बताया कि सीमा सड़क संगठन की इकाई जनरल इंजीनियरिंग रिजर्व फोर्स (जीआरईएफ) में कार्यरत 17 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीमा सड़क संगठन हिमालय पर्वतमाला से गुजरने वाले राजमार्ग की देखरेख करता है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना जिला पुलिस मुख्यालय रेकोंग पेओ से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर पूह उपखंड में स्पिलो के नजदीक हुई। भारती ने बताया कि पूह में भारी बर्फबारी के कारण मजदूरों को स्पिलो स्थित उनके आधार शिविर में वापस भेज दिया गया। जिस वक्त वे लौट रहे थे, तभी 12: 45 बजे उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि भारी बर्फबारी के कारण यह दुर्घटना हुई। किन्नौर जिला प्रदेश के सुदूरवर्ती स्थानों में से एक है, जहां पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 19:21