Last Updated: Friday, August 9, 2013, 00:32
ज़ी मीडिया ब्यूरो शिमला : हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ इलाके में खनन माफिया ने एक आईएएस अधिकारी पर हमला किया। अवैध खनन की जांच करने गए अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) उस समय बाल-बाल बच गए जब रुकने का इशारा करने पर एक टैक्टर ट्राली ने उनकी सरकारी गाड़ी को रौंदने की कोशिश की। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी। गौर हो कि यूनुस खान यूपी में बीते दिनों निलंबित की गई आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के बैचमेट हैं।
पुलिस अधीक्षक एस. अरुल ने कहा कि एसडीएम यूनुस खान बुधवार को अन्य अधिकारियों के साथ गैर कानूनी खनन की जांच करने गए थे। जब उन्होंने बजरी और रेत लदे दो वाहनों को देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालकों ने रोकने की जगह चाल तेज कर दी और एसडीएम के वाहन को रौंदने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कथित गैर कानूनी खनन में संलिप्त वाहन चालक माखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरुल ने कहा कि हमें गैर कानूनी खनन की अन्य घटनाओं की भी जानकारी मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच खत्म होने के बाद और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि एसडीएम की गाड़ी ने ट्रैक्टर ट्रेलर से आगे निकल कर रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम के वाहन को टक्कर मार दी। एक अधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर का चालक एसडीएम के वाहन को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश में था। अधिकारियों ने बताया कि पर्वतीय राज्य के पंजाब से सटे इलाकों में गैरकानूनी खनन हो रहा है। नालागढ़ इलाका पंजाब की सीमा पर स्थित है।
First Published: Thursday, August 8, 2013, 20:53