Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 23:35
चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार चौधरी ने आज पंचकूला की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह पिछले कुछ हफ्ते से एक लड़की की हत्या के सिलसिले में फरार चल रहे थे। उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
हरियाणा पुलिस ने कल घोषणा की थी कि उनके बारे में जो भी सूचना देगा उसे दो लाख रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के. के. शर्मा ने कहा, ‘‘विधायक ने पंचकूला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया है । हमने उन्हें हिरासत में ले लिया है ।’’ हरियाणा पुलिस ने मामले में तीन अन्य आरोपियों पर भी 50-50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है ।
अंबाला के डीसीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में डेरा डाले हुए है ताकि आरोपियों के खिलाफ पांच जनवरी को फिर से जारी गिरफ्तारी वारंट पर अमल कराया जा सके ।
पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली लड़की की हत्या के सिलसिले में हरियाणा पुलिस को विधायक की तलाश थी । लड़की 22 नवम्बर को पंचकूला में मृत पाई गई थी। लड़की के पोस्टमार्टम से पता चला कि सिर में चोट के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के मोबाइल फोन से मिले विवरण से विधायक की भूमिका पर सवाल उठे।
हिमाचल कांग्रेस के महासचिव रामकुमार हिमाचल के बद्दी के दून विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वह चार बार से कांग्रेस विधायक लज्जाराम के बेटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 23:35