हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, दस लोग मरे

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, दस लोग मरे

शिमला : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक जीप के फिसल कर 500 मीटर गहरी संकरी घाटी में गिर जाने से इसमें सवार राजस्थान की सात महिलाओं व तीन बच्चों की मौत हो गई। जीप में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। पुलिस अधीक्षक जगत राम ने बुधवार को बताया कि ज्यादातर मृतक सड़क निर्माण परियोजना में काम करने वाले मजदूर थे। सभी बोलेरो जीप से अपने घर जा रहे थे और मंगलवार शाम उहाल गांव के नजदीक संकरी घाटी में इनका वाहन गिर गया।

उनके मुताबिक, इस दुर्घटना में सात महिलाओं एवं तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि पांच घायलों को हमीरपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीप में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह से सम्भवत: चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया होगा।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पीड़ितों को निकालने में बचावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और राज्यपाल उर्मिला सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 11:45

comments powered by Disqus