Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 22:16
शिमला : हिमाचल प्रदेश के वर्षा प्रभावित किन्नौर जिले के अंतर्गत मंडी संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि मतदान शुरू होने के शुरुआती दो घंटों में सिर्फ 11 प्रतिशत तक ही मत पड़े थे, लेकिन दोपहर होते-होते इसमें तेजी आ गई। चौहान ने बताया, मतदान के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है, सिर्फ शलखर मतदान केंद्र पर मामूली झड़प हुई।
उनके मुताबिक, 118 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 25,285 महिला मतदाताओं सहित कुल 52,345 मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना था। मंडी उपचुनाव में चुनाव लड़ने वाले मुख्य उम्मीदवारों में कांग्रेस से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जयराम ठाकुर हैं।
निर्वाचन आयोग ने 16-18 जून के बीच हुई बारिश और इसके बाद हुए भूस्खलन से किन्नौर घाटी का सम्पर्क देश के अन्य हिस्से से कट जाने के कारण मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदान का समय आगे बढ़ा दिया था। चौहान ने बताया कि किन्नौर क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए विकेंद्रीकृत मतों की गिनती के लिए कई इंतजामात किए हैं। 23 जून को सम्पन्न कराए गए पहले चरण के मतदान में लगभग 52 फीसदी जनता ने ही मत प्रयोग किया। मतों की गिनती 30 जून को कराई जाएगी।
2012 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा यह संसदीय क्षेत्र छोड़े जाने के कारण इस उपचुनाव की नौबत आई है। मंडी देश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्रों में से एक है जिसमें जनजातीय प्रभुत्व वाले किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति विधानसभा क्षेत्र, कुल्लू, मंडी और चम्बा एवं शिमला जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 22:16