Last Updated: Friday, August 9, 2013, 13:34
शिमला : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में किहार के पास चंडी कंदवारा सड़क से एक जीप के खाई में गिर जाने से आठ व्यक्तियों की मौत हो गयी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कल रात हुई दुर्घटना में सात ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। 12 घायलों को सलूनी के अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें चंबा के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जीप सलूनी से कंदवारा जा रही थी। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं लग सका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भारी बारिश के बाद सड़क फिसलनभरी थी शायद यही वजह रही होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 13:30