Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 17:45
शिमला : हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भी शीतलहर जारी रही और लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली। राज्यभर में रात और दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है।
दिन में आसमान में बादल छाये रहे और बर्फीली सर्द हवा चलती रही इसके बावजूद तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आया।
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान दो डिग्री रहा जबकि मनाली में अब भी कड़कड़ाती ठंड है। वहां पारा शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया । सोलन में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उना 21.2 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा।
स्थानीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 23:15