Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 10:15
शिमला : पूर्व भाजपा सरकार में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो द्वारा कथित तौर पर फोन टैपिंग पर अंतिम रिपोर्ट आज सौंप दी गयी। इसमें दावा किया गया है कि 500 से ज्यादा फोन टैप किए गये।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्टेट फारेंसिक लेबोरेटरी :एसएफएल: के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय समिति ने अपनी दूसरी और अंतिम रिपोर्ट सौंप दी।
मुख्य सचिव एस राय ने बताया कि समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और कहा है कि नेता, नौकरशाह और पत्रकारों सहित करीब 500 फोन टैप किए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 10:15