Last Updated: Monday, September 10, 2012, 23:58
पालमपुर : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार शाम मल्लू इलाके के नजदीक एक सरकारी बस के एक हजार मीटर गहरे खड्ढ में गिर जाने से कम से कम 35 लोगों के मरने की आशंका है।
अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस करीब 40 लोगों को लेकर पालमपुर से आशापुरी मंदिर की ओर जा रही थी तभी यहां से 40 किलोमीटर दूर पालमपुर-आशापुरी के पास यह खड्ढ में गिर गई।
उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की आशंका है।
इलाके में भारी बारिश के कारण मिट्टी फिसलनभरी हो गई है और अंधेरा है इसलिए बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक केवल एक शव को बरामद किया जा सका है लेकिन यात्रियों के बचने की संभावना काफी कम है।
अधिकारियों ने कहा कि एसडीएम, डीएसपी, क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक, पुलिस, अग्निशमन और चिकित्सा दल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं लेकिन अभी बस तक नहीं पहुंचे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 23:58