हिमाचल में मणिमहेश तीर्थयात्रा शुरू

हिमाचल में मणिमहेश तीर्थयात्रा शुरू

चम्बा: हिमाचल प्रदेश में 13,500 फुट ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश झील की 45 दिन की वार्षिक तीर्थयात्रा शुक्रवार को शुरू हो गई। भगवान शिव को समर्पित इस तीर्थयात्रा में इस साल 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

हर साल श्रद्धालु भरमौर घाटी में स्थित इस झील पर पहुंचते हैं, जहां से वे भगवान शिव का आवास माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं।

यह तीर्थयात्रा चम्बा जिले के करीब 6,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित हडसर से शुरू होती है। माना जाता है कि यह तीर्थयात्रा जम्मू एवं कश्मीर की अमरनाथ यात्रा की तरह ही दुरूह है।

यह तीर्थयात्रा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से प्रारम्भ हो रही है।

यह तीर्थयात्रा 23 सितम्बर को राधाष्टमी (भगवान श्रीकृष्ण की सखी राधा का जन्मदिन) के दिन समाप्त होगी।

राज्य सरकार ने तीर्थयात्रा के दौरान दो निजी हेली-टैक्सी ऑपरेटरों को लोगों को लाने-ले जाने की इजाजत दी है।

तीर्थयात्रा की औपचारिक शुरुआत से पहले ही 100,000 से ज्यादा लोग यात्रा शुरू कर चुके हैं।

ऐसी मान्यता है कि श्रद्धालुओं को कैलाश पर्वत के दर्शन तभी होते हैं, जब भगवान शिव प्रसन्न हों। यदि पर्वत बादलों के पीछे छुपा हो तो इसे शिव की अप्रसन्नता का संकेत माना जाता है।

First Published: Friday, August 10, 2012, 14:08

comments powered by Disqus