Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 08:39
शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज मानसून पूर्व बारिश हुई जिसके कारण तापमान में अचानक काफी गिरावट दर्ज की गई। राज्य की राजधानी शिमला में अधिकमत तापमान गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां रूक रूक कर भारी वष्रा देखने को मिली।
इसके अलावा उना, मंडी और कांगडा में भी भारी वर्षा हुई। उना के बंगाना में 75 मिलीमीटर वष्रा हुई जबकि पाओन्टा साहिब में 62 मिलीमीटर बारिश हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 08:39