Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 13:37

शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू (एचवनएनवन ) के मामलों संख्या बढ़कर 19 हो गई है। राज्य में इस वर्ष इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के एक स्वास्थय अधिकारी ने बताया, "शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमएसएच) में राज्यभर से स्वाइन फ्लू के 102 मरीजों को भर्ती कराया गया है।"
इस बीमारी से मरने वाले दो व्यक्ति भी आईजीएमएसएच में भर्ती थे।
राज्य के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में आठ मामले सामने आए हैं, जबकि सोलन में पांच, शिमला में चार और ऊना तथा सिरमौर जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं।
अधिकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जहां से एचवनएनवन के मामले सामने आए हैं, वहां नए मामले की भी जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 13:37