Last Updated: Monday, July 29, 2013, 14:10
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि घायल स्टंट बाइकर पुनीत शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस बाइकर के पीछे बैठे दूसरे युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। रविवार तड़के केन्द्रिय दिल्ली में पुलिस कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल के टायर पंक्चर करने की कोशिश में चलाई गई गोली से मोटरसाइकिल सवार पुनीत शर्मा घायल हुआ जबकि उसके पीछे बैठे करण पांडे की गोली लगने से मौत हो गई। पुनीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह ठीक है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में पुनीत शर्मा का नाम दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने यह भी कहा कि वे मृतक करण पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
रविवार तड़के दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल पर करतब कर रहे युवकों के समूह पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर स्टंट बाइकर 25 वर्ष से कम उम्र के थे। रात के समय सड़कों पर तफरीह और करतब करने के बाद वे घर लौट रहे थे। उनमें से कुछ युवकों पर पुलिस पर हमला करने और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप भी हैं।
पुलिस ने बताया कि केन्द्रिय दिल्ली में स्टंट बाइकिंग के खिलाफ जून महीने में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 14:10