हुर्रियत कांफ्रेंस को पाक दौरे से है काफी उम्मीदें

हुर्रियत कांफ्रेंस को पाक दौरे से है काफी उम्मीदें

श्रीनगर : अपने शीर्ष नेतृत्व के पाकिस्तान के प्रस्तावित दौरे से पहले हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने समाज के विभिन्न तबकों के साथ मशविरा करने का फैसला किया है। संगठन की कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान दौरे को उपयोगी बनाने के लिए बुद्धिजीवी, वकील, और समाज सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेतृत्व ने पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ बातचीत में न केवल कश्मीर मुद्दे पर लोगों का नजरिया और समाधान बताने का निर्णय किया है बल्कि लोगों की इच्छाओं से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि कार्यकारी परिषद की बैठक में नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंध सुधरने पर चर्चा हुयी और उम्मीद जाहिर की गई कि अलगाववादी नेताओं के पाकिस्तान दौरे से कश्मीर मुद्दे में सकारात्मक बदलाव होंगे। पाकिस्तान ने शीर्ष अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए दिसंबर में आमंत्रित किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 20:57

comments powered by Disqus