Last Updated: Monday, July 16, 2012, 12:38
श्रीनगर : सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता मुस्तफा कमाल ने सोमवार को कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी पर ‘डबल एजेंट’ होने और ‘पाकिस्तान के आईएसआई के पेरोल’ पर होने का आरोप लगाया।
पार्टी के अतिरिक्त महासचिव कमाल ने आरोप लगाया कि गिलानी एक डबल एजेंट हैं। वह चार बार विधायक रहे हैं, पेंशन ले रहे हैं और आईएसआई के पेरोल पर हैं, क्या हमें उन्हें नैतिकता के बारे में बात करने के लिए उचित मानना चाहिए।
कमाल गिलानी के बारे में बात कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के उभरने से पहले गिलानी सोपोर के विधायक रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 12:38