Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 19:07
होसपेट (कर्नाटक) : कर्नाटक के बेल्लारी जिले के होसपेट तालुक में आज कथित तौर पर एक स्थानीय अस्पताल में हेपटाइटिस बी का टीका लगाए जाने के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक गैर सरकारी संस्था के कार्यकर्ताओं ने कल 24 बच्चों को यह टीका दिया, जिसके बाद उनमें से 15 बच्चों में बुखार एवं उल्टी जैसे लक्षण देखे गए। उन बच्चों को तालुक के एक अस्पताल ले जाया गया और आज उनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. श्रीकांत बासुर ने कहा कि जिन बच्चों में ऐसे लक्षण देखे गए, उनका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित बच्चों की उम्र डेढ़ से दो साल के बीच है। बच्चों की मौत के बाद उनके अभिभावकों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। होसपेट तालुक के उपायुक्त डीआर अशोक कुमार ने इस गैर सरकारी संस्था की गतिविधयों पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक उसे टीकाकरण नहीं करने का निर्देश दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 19:07