Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 20:56

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को यहां घोषणा की कि पार्टी के विधायक दल के नेता और राज्य में नवगठित झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन आगामी 13 जुलाई को सुबह दस बजे राज्य के नवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य तथा झारखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हेमंत के नेतृत्व में 13 जुलाई को राज्य में नयी सरकार का गठन होगा। झामुमो के दोनों नेताओं ने कहा कि झामुमो पूरे राज्य में 13 जुलाई को अधिकार दिवस के रूप में मनाएगा।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में लोकतांत्रिक सरकार के गठन और संचालन का उनकी पार्टी को जनादेश प्राप्त है और इस प्रयास में उसे कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले अन्य दलों एवं निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है।
गौर हो कि झारखंड में झामुमो के आठ जनवरी को समर्थन वापसी के बाद अर्जुन मुंडा सरकार ने इस्तीफा दे दिया था और 18 जनवरी को यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था जिसकी मियाद 17 जुलाई को पूरी हो रही है। इससे पूर्व झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा कांग्रेस, राजद के 18 और सात अन्य विधायकों के समर्थन से नई सरकार गठन करने के मंगलवार को किए दावे के बाद बुधवार को केंद्र सरकार से राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा कर दी थी।
नई सरकार बनाने के दावे को यहां झामुमो के 18, कांग्रेस के 13, राजद के पांच, छोटे दलों के तीन और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वर्तमान विधानसभा का चुनाव दिसंबर 2009 में हुआ था और इसका कार्यकाल अगले वर्ष दिसंबर तक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 20:56