Last Updated: Monday, February 25, 2013, 10:38
ज़ी न्यूज ब्यूरोहैदराबाद: आंध्र प्रदेश के दिलसुखनगर में हुए बम धमाकों में जांच एजेंसियों को इस प्रकार का सुराग मिला है कि एक बम इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख यासीन भटकल ने खुद ही प्लांट किया था। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि वह अब भी हैदराबाद और साइबराबाद की सीमा के भीतर ही छिपा हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब यासीन भटकल ने खुद बम प्लांट किया हो। इससे पहले पुणे के जर्मन बेकरी में धमाके के लिए भी उसी ने खुद बम रखा था।
सूत्रों के मुताबिक अब तक की तफ्तीश से यह साफ हो गया है कि इन धमाकों को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने ही अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि जांच में सामने आया है कि धमाकों में इस्तेमाल साइकिलें आतंकियों ने किराये पर ली थीं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि किस दुकान से साइकिलें लीं।
पुलिस ने तकरीबन 30 लोगों से धमाकों के सिलसिले में पूछताछ की है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। गौरतलब है कि चंद मिनटों के भीतर दो बम विस्फोटों में 16 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसमें इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का संदेह बढ़ता जा रहा है। इंडियन मुजाहिदीन के लश्कर-ए-तय्यबा के साथ संबंध हैं।
First Published: Monday, February 25, 2013, 10:38