Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 15:46
ज़ी न्यूज ब्यूरोहैदराबाद: हैदराबाद धमाके में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाला से यह कहा जा रहा है कि आतंकियों का निशाना दरअसल साईं बाबा मंदिर था लेकिन उस वक्त मंदिर में पुलिस कमिश्नर मौजूद थे और वजह से वहां कड़ी सुरक्षा थी। इसलिए आतंकियों ने निशाने का टारगेट एन वक्त पर बदल दिया। हैदराबाद के दिलसुखनगर में ब्लास्ट से ठीक 23 मिनट पहले पुलिस कमिश्नर साईं मंदिर में मौजूद थे।
हैदराबाद दोहरे ब्लास्ट के कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि एनआईए की टीम सुराग की तलाश में बिहार के दरभंगा जाएगी।
आंध्रप्रदेश पुलिस ने यहां दिलसुख नगर में कल हुए दोहरे बम धमाकों के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। इन धमाकों में 16 लोगों की जान चली गयी जबकि 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि दिलसुखनगर के साईंबाबा मंदिर में वर्ष 2002 में धमाका हुआ था जिसमें दो व्यक्ति मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
First Published: Saturday, February 23, 2013, 08:19