Last Updated: Monday, October 1, 2012, 12:53

हैदराबाद : हैदराबाद समेत तेलंगाना क्षेत्र में सोमवार को तेलंगाना समर्थक समूह के बंद के आह्वान के कारण अनेक शिक्षा संस्थान बंद रहे।
उस्मानिया विश्वविद्यालय छात्रों की संयुक्त कार्रवाई समिति समेत तेलंगाना के छात्र संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। इस बंद का आह्वान अलग तेलंगाना राज्य की मांग के समर्थन में कल आयोजित ‘तेलंगाना परेड’ में पुलिस की कथित ज्यादती के विरोध में किया गया था।
दक्षिणी केन्द्रीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि बंद के कारण इस क्षेत्र की कुछ रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा यहां दोपहर तक यातायात के साधन भी प्रभावित हुये।
कल हजारों प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया और तेलंगाना परेड में शामिल हुये। पुलिस के अनुसार इस प्रदर्शन के दौरान करीब 25 वाहनों में तोड़-फोड की गयी और तीन वाहनों को आग लगा दी गयी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के कैंप आफिस के समक्ष धरना देने के प्रयास में तेलंगाना कांग्रेस के सांसदों समेत अनेक राजनीतिक नेताओं को हिरासत में भी लिया गया।
तेलंगाना परेड़ के दौरान रास्ते में तेलंगाना समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष भी हुआ। इसके अलावा उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर, खरताबाद क्षेत्र एवं आन्ध्र प्रदेश के सचिवालय क्षेत्र में कुछ हिंसक वारदातें भी हुयीं। तेलंगाना परेड के दौरान जब सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय रोड़ पर जाने से रोका , तो प्रदर्शन कारियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया और अवरोधक हटाने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी।
जेएसी के अध्यक्ष एम कोडानडोरम ने कहा, कि समिति दो अक्तूबर को भूख हड़ताल करेगी। इसके बाद जल्द की आमरण अनशन भी किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 12:53