हैदराबाद दोहरे विस्फोट मामले में मामला दर्ज

हैदराबाद दोहरे विस्फोट मामले में मामला दर्ज

हैदराबाद दोहरे विस्फोट मामले में मामला दर्ज हैदराबाद: आंध्रप्रदेश पुलिस ने यहां दिलसुख नगर में कल हुए दोहरे बम धमाकों के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। इन धमाकों में 16 लोगों की जान चली गयी जबकि 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरूनगर थाने में आईपीसी और विस्फोटक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिनमें देशद्रोह, धर्म के आधार पर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना, खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल आदि आरोप शामिल हैं।

इसी बीच यह बात सामने सामने आयी है कि दिलसुखनगर में ही विस्फोट से महज कुछ मिनट पहले हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर में पूजा अर्जना की थी। यह मंदिर विस्फोट स्थल से महज कुछ गज दूर है।

पुलिस ने कहा कि आयुक्त साढ़े छह बजे मंदिर गए थे। सुरक्षा एहतियात के तौर पर सामान्य से कहीं ज्यादा पुलिसबल तैनात किए गए थे। पहला धमाका कल शाम छह बजकर 58 मिनट पर हुआ। बृहस्पतिवार होने की वजह से साईंबाबा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और इलाके में भीड़ बढ़ गयी थी।

दिलसुखनगर के साईंबाबा मंदिर में वर्ष 2002 में धमाका हुआ था जिसमें दो व्यक्ति मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिलसुखनगर बस स्टैंड में यातायात चौकियों पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन उनमें से एक काम ही नहीं कर रहा।

जब अधिकारी से कैमरे में तस्वीर कैद हो जाने की संभावना के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है क्योंकि उसका मुंह तो यातायात की ओर था। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस फुटेज पर गौर फरमा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 16:56

comments powered by Disqus