हैदराबाद धमाकों के पीड़ितों को दिया गया मुआवजा

हैदराबाद धमाकों के पीड़ितों को दिया गया मुआवजा

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने राजधानी हैदराबाद में पिछले महीने हुये बम विस्फोटों में मरने वाले 16 लोगों के परिवारों को छह-छह लाख रुपये मुआवजा दिया है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सरकार ने इस विस्फोट में घायल 100 लोगों के इलाज का भी खर्च उठाया। इनमें से 62 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दे गयी है।

इन 62 लोगों में से 24 को एक-एक लाख रुपये और अन्य 38 लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया गया। सरकार ने यह निर्देश भी दिया कि जिन घायलों का अभी इलाज चल रहा है, उनके परिवारों को खाना एवं अन्य सुविधायें दी जायें। इन दो विस्फोटों में 16 लोग मारे गये थे और 116 लोग घायल हुये थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 20:29

comments powered by Disqus