Last Updated: Friday, February 22, 2013, 11:57

हैदराबाद: कल हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में हुए दोहरे बम धमाकों में मारे गए 14 लोगों में पांच युवा छात्र शामिल हैं। इनमें एमबीए छात्र राजशेखर और स्वप्न, इंजीनियरिंग छात्र हरीश, सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा विजय कुमार और एक अन्य छात्र अजाज अहमद शामिल हैं।
विजय कुमार आबकरी विभाग के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी के लिए किताब खरीदने आया था जब यह बम धमाका हुआ। एक दूसरा मृतक अजाज अहमद भी किताब खरीदने आया था। वह खम्माम के कोट्टगुदेम इलाके का रहने वाला था।
विस्फोट में मारे गए 14 में से 13 लोगों के शवों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि घायल हुए 119 लोगों में से अधिकतर की उम्र 19 से 22 साल के बीच है।
हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में कल शाम भीड़ भरे बस स्टैंडों के पास दो शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे।
साइबराबाद थाना क्षेत्र के हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे बने खाने-पीने की एक दुकान के बाहर दो साइकिलों में बांधकर रखे गए आईईडी में विस्फोट के द्वारा इस हमले को अंजाम दिया गया।
दिलसुखनगर शहर के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। यहां के बस स्टॉप से शहर के लगभग सभी इलाकों के लिए बस जाती है। बड़ी संख्या में बसें यहां रूकती हैं और सवारी उतरती और चढ़ती हैं।
इलाके में बहुत सारे शैक्षणिक संस्थान हैं और यहां एक बड़ा बाजार है। संदिग्ध आतंकवादियों ने पिछले दस साल में दूसरी बार इस इलाके को अपना निशाना बनाया है। इससे पहले यहां वर्ष 2002 में साईंबाबा मंदिर के पास एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 11:57