हैदराबाद ब्लास्ट पुलिस की नाकामी नहीं: शिंदे

हैदराबाद ब्लास्ट पुलिस की नाकामी नहीं: शिंदे

हैदराबाद ब्लास्ट पुलिस की नाकामी नहीं: शिंदेहैदराबाद: हैदराबाद में गुरुवार देर शाम हुए बम विस्फोटों में घायल हुए लोगों में से दो ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि दो घायलों की मौत निजी अस्पतालों में हुई।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने विस्फोट स्थलों का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 119 घायल हो गए हैं।


इस बारे में पूछे जाने पर कि इस तरह की सूचना थी कि हैदराबाद में विस्फोट हो सकता है, शिन्दे ने कहा कि कोई विशेष अलर्ट नहीं था और राज्यों को केवल सामान्य अलर्ट जारी किया गया था ।

विस्फोट में शामिल समूह से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों के बारे में तुरंत नहीं कहा जा सकता है ।

विस्फोट के बाद गुरुवार रात सरकारी उस्मानिया अस्पताल में 14 शव लाए गए थे, जिनमें से 12 की पहचान हो जाने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

घायलों को सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शिंदे इनमें से एक, केयर अस्पताल भी गए, जहां 20 घायलों को भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

चिकित्सकों का कहना है कि ओम्नी अस्पताल में 18 में से दो की हालत गंभीर है। 14 में से सात को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 09:50

comments powered by Disqus