हैदराबाद ब्लास्ट: मुंगेर से 10 लोग हिरासत में

हैदराबाद ब्लास्ट: मुंगेर से 10 लोग हिरासत में

हैदराबाद ब्लास्ट: मुंगेर से 10 लोग हिरासत मेंज़ी न्यूज ब्यूरो

हैदराबाद: हैदराबाद ब्लास्ट में एनआईए ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। बिहार के मुंगेर में इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने सिम को मुंगेर से खरीदा।

विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है लेकिन अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि इसके लिए कौन-सा संगठन जिम्मेवार है। हैदराबाद में हुए दोहरे बम विस्फोट के मामले की जांच में अभी तक कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली है।

21 फरवरी की शाम शहर के व्यस्त व्यापारिक केंद्र दिलसुखनगर में कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुए दो बम विस्फोटों में 17 लोगों की मौत हुई थी और 117 अन्य घायल हो गए थे।

First Published: Thursday, March 14, 2013, 11:06

comments powered by Disqus