Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 22:00
हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले पर रविवार को सिकंदराबाद के सांसद के कथित समर्थकों ने हमला कर दिया। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना उस समय हुई जब एक होटल के बाहर कांग्रेस सांसद अंजन कुमार यादव को मेहमान मुख्यमंत्री की कार में बैठने की इजाजत नहीं दी गई।
अखिलेश यादव के काफिले की एक कार की खिड़की के शीशे हमले में टूट गए। पुलिस ने बाद में कहा कि पथराव में शामिल चार लोगों की उन्होंने पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अखिल भारतीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव दो दिनों की यात्रा पर शहर में आए हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 22:00