Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 13:54
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की रिफाइनरी में एक दिन पूर्व लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि पांच कर्मचारी अभी भी लापता हैं और 39 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी घटनास्थल पर तलाशी अभियान में जुट गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में अधिकांश आग में बुरी तरह झुलस गए हैं।
यह आग राज्य के एचपीसीएल रिफाइनरी के निर्माणाधीन कूलिंग टॉवर में शुक्रवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद लगी थी। दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, जिससे यह रिफाइनरी के दूसरे हिस्से में नहीं फैल सकी।
पांच कर्मचारियों के अभी भी लापता होने की वजह से अधिकारियों ने जिला समाहर्ता कार्यालय में नियंत्रण कक्ष शुरू किया है। इन कर्मचारियों के रिश्तेदारों ने शनिवार को रिफाइनरी के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। रिफाइनरी के लगभग 4,000 कर्मचारी सुरक्षा के उचित इंतजाम की मांग को लेकर शनिवार को काम का बहिष्कार कर रहे हैं।
केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री पनाबका लक्ष्मी ने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों से बातचीत की। घटना की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 13:54