हैदराबाद में होटल की इमारत ढही, कई दबे

हैदराबाद में होटल की इमारत ढही, कई दबे

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह एक ईरानी होटल की इमारत के ढह जाने से इसमें मौजूद 10 लोग घायल हो गए जबकि कई लोगों को मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने जानकारी दी कि सिकंदराबाद के राष्ट्रपति रोड पर स्थित सिटी लाइट होटल की इमारत सुबह लगभग 6.30 बजे ढह गई।

पुलिस, दमकल विभाग के कर्मचारी एवं बचावकर्मियों ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लगभग 40 लोगों के अभी भी मलब के नीचे फंसे होने की आशंका है। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (जीएचएमसी) के कर्मचारी मलबे को हटाने के काम में जुटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 09:01

comments powered by Disqus