Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 12:35
हैदराबाद : पूर्वोत्तर के लोग धीरे-धीरे हैदराबाद लौट रहे हैं। पिछले महीने हमलों की अफवाहों के बीच ये लोग अपने गृह राज्य चले गए थे। उनके नियोक्ता उनकी वापसी में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन लोगों की इस दौरान हुई छुट्टियों को अर्जित अवकाश में गिना जाएगा।
अगस्त में जब वे अपने घरों का रुख कर रहे थे तो हर कोई चिंतित था लेकिन अब उन्होंने खामोश वापसी की है। उन्हें एसएमएस के जरिए गड़बड़ियां फैलाने वाले लोगों की अफवाहों पर विश्वास करने की अपनी गलती का एहसास हो गया है। पूर्वोत्तर के यात्रियों की भारी भीड़ से बचने के लिए रेलवे गुवाहाटी से बेंगलुरू के बीच विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। हैदराबाद में अपने कार्यस्थल पर लौटे यात्री सामान्य रेलगाड़ियों से यात्राएं कर रहे हैं।
अधिकारियों व पूर्वोत्तर समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है कि हैदराबाद छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। नॉर्थईस्ट फोरम के प्रवक्ता सैम खुमानथम ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और लोग वापसी कर रहे हैं। फोरम लोगों में विश्वास जगाने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने बताया कि हम पूर्वोत्तर में छात्रों के विभिन्न संगठनों, गिरजाघरों व मीडिया से बात कर रहे हैं कि वे लोगों को आश्वस्त करें कि हैदराबाद सुरक्षित है और यहां कोई परेशानी नहीं है। सैम का मानना है कि फोरम व क्षेत्र के अन्य समूहों द्वारा की गई अपीलें लोगों की वापसी की दिशा में कारगर साबित हो रही हैं। सैम ने कहा कि हम उनसे कह रहे हैं कि वे जो काम कर रहे थे, उसे उन्हें जारी रखना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 12:35