Last Updated: Monday, March 11, 2013, 08:52

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने पिछले महीने दिलसुखनगर इलाके में हुये दो विस्फोटों में इस्तेमाल की गई साइकिल का चित्र जारी किया है । इन विस्फोटों में 17 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये थे ।
साइबराबाद पुलिस आयुक्त द्वारका तिरूमला राव ने देर रात इस क्षतिग्रस्त साइकिल का चित्र जारी किया ।
राव ने कहा कि चूंकि साइकिल का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और आगे का हिस्सा बचा है, इसलिये निष्कर्ष रूप में कहा जा सकता है कि विस्फोटक पिछले हिस्से पर रखा गया था । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 08:52