Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 18:40

हैदराबाद: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद में 21 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले से संबंधित जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एनआईए को ऐसी जानकारी चाहिए जो आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार साबित हो। हैदाराबाद में हुए दोहरे बम धमाके की जांच कर रही एनआईए ने सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखने का वादा किया है।
एनआईए ने कहा है कि सूचना 040-27764488, 04040058500 या ईमेल आईडी `दिलसुखनगर ट्विन ब्लास्ट एट जीमेल डॉट काम` या डाक से दी जा सकती है। दिलसुखनगर इलाके में हुए दोहरे बम धमाके में 17 लोग मारे गए थे और 116 लोग घायल हो गए थे।
एनआईए ने 14 मार्च को इस मामले की जांच पुलिस से ले अपने हाथों में ले ली और एनआईए और आंध्र प्रदेश पुलिस की एक विशेष जांच टीम का गठन किया। धमाके के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस ने दावा किया है कि बम रखने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी कैमरे में आई आकृति साफ नहीं है इसलिए उसके आधार पर पहचान सुनिश्चित नहीं की जा सकती। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध की तस्वीर जारी नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 18:40