हैलीकॉप्टर से अमरनाथ यात्रा 1445 रु. में - Zee News हिंदी

हैलीकॉप्टर से अमरनाथ यात्रा 1445 रु. में

जम्मू : अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवीन के चौधरी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल पंजीकरण 7 मई से शुरू होगा।  गुफा मंदिर तक हेलीकाप्टर से जाने के लिए 1445 रुपए लगेंगे जबकि दूसरे मार्ग से जाने पर इसका खर्च 2355 आएगा।

 

बोर्ड के अध्यक्ष एन.एन. वोहरा की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई समीक्षा बैठक में नवीन ने बताया कि इस साल बालटाल और चंदनवाड़ी मार्गों से यात्रा के लिए 174 बैंक शाखाओं और इंटरनेट के जरिए पंजीकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण देशभर में मौजूद जम्मू कश्मीर बैंक की 121 शाखाओं, यस बैंक की 49 शाखाओं और चार जिला सहकारी बैंकों के जरिए होगा।

 

नवीन ने बताया कि इस साल यात्रा 25 जून को शुरू होकर 2 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन खत्म होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के पंजीकरण की विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रीअमरनाथजीश्राइन डॉट कॉम’ पर मौजूद है। इसके साथ ही इच्छुक यात्री बोर्ड की इसी वेबसाइट पर लॉग ऑन कर हेलीकॉप्टर में सीट बुक करा सकते हैं।’

 

चौधरी ने बताया कि असुविधा और विलंब से बचने के लिए हेलीकॉप्टर यात्रियों को अब यात्रा परमिट हासिल करने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें हेलीकॉप्टर पर सवार होने से पहले केवल अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिखाना होगा। हेलीकॉप्टर टिकट ही यात्रा परमिट होगा और उसी पर सभी आवश्यक जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि अमरनाथ के दोनों मार्गों से हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध होगी। पहला मार्ग बालटाल-पंजतरनी-बालटाल और दूसरा पहलगाम-पंजतरनी-पहलगाम है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 20:13

comments powered by Disqus