हॉकी को 30 लाख देंगे हरियाणा के सीएम - Zee News हिंदी

हॉकी को 30 लाख देंगे हरियाणा के सीएम


चंडीगढः एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर लौटने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने जब सम्मान समारोह में हॉकी इंडिया की तरफ से दिए गए इनाम के रुप में 25 हजार रुपए लेने से इनकार किया और इस राशि को अपना अपमान समझा तब ये  खबर मीडिया में आई तो हॉकी खिलाडियों को इनाम देने वालों का तांता लग गया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय हॉकी टीम को 30 लाख रूपए का पुरस्कार देने का एलान किया है. टीम में हरियाणा राज्य के खिलाडी को अलग से 10 लाख रूपए देगा.  हुड्डा ने कहा कि सरकार की नीति खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है और खेलों में उनकी भागीदारी बढाने में सहायता करना है. इससे स्वास्थ्य मानक बढाने और स्कूलों में ड्रॉप आउट कम करने में मदद मिलेगी

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ओलंपिक और एशियाड विजेताओं को पहले भी सम्मानित कर चुकी है. 2005 से राज्य सरकार ने विभिन्न स्तरों पर प्रदेश के 6976 पदक विजेता खिलाडियों को 32.42 करोड रूपये की इनामी राशि दी है। 2008 में बीजिंग एशियाई खेलों में विजेता खिलाडियों को 2.61 करोड रूपये की राशि दी गई। कॉमनवेल्थ गेम्स के खिलाडियों को हरियाणा दिवस समारोह पर कारों के साथ 4.83 करोड रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया था. एशियाई खेलों के खिलाडियों को 6.65 करोड रूपये की राशि से सम्मानित किया गया.

 

First Published: Thursday, September 29, 2011, 09:43

comments powered by Disqus