Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 15:20
नई दिल्ली : अपना रुख बदलते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक अदालत में कहा कि होटल व्यवसायी एसपी गुप्ता के खिलाफ मामला जारी रखने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। गौरतलब है कि उनके खिलाफ मामले को कथित तौर पर गृह मंत्री पी चिदंबरम की अनुशंसा पर वापस लेने का अनुरोध किया गया था।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील चौधरी के समक्ष दिए गए आवेदन में दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली सरकार इस चरण में गुप्ता के खिलाफ मामले वापस लेना न्याय के हित को बाधित करेगा। गुप्ता पहले चिदंबरम के मुवक्किल थे।
सहायक लोक अभियोजक घनश्याम श्रीवास्तव ने मामलों में से एक का उल्लेख करते हुए कहा, ‘केस फाइल और साक्ष्य की पूरी पड़ताल करने के बाद मैंने पाया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।’ दिल्ली सरकार ने तीन अलग-अलग आवेदन दायर किए थे जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक मामले में अभियोग के लिए आगे बढ़ने को लेकर पर्याप्त सामग्री है।
गुप्ता के खिलाफ मामले वापस लेने के लिए गत 24 नवंबर को आवेदन देने के सरकार के फैसले ने विवाद को जन्म दे दिया था। भाजपा ने चिदंबरम पर अपने पूर्व मुवक्किल की मदद करने का आरोप लगाया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 20:50