होर्डिंग मामले पर शीला को लोकायुक्त नोटिस

होर्डिंग मामले पर शीला को लोकायुक्त नोटिस

होर्डिंग मामले पर शीला को लोकायुक्त नोटिसनई दिल्ली : दिल्ली के लोकायुक्त मनमोहन सरीन ने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगवाने के विरुद्ध बुधवार को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनके परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी को नोटिस जारी किया। एक गैर सरकारी संगठन `निष्पक्ष` के निदेशक एस.के. सक्सेना ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टरों, बैनरों और होर्डिगों से संबंधित शिकायत लोकायुक्त से की थी।

सक्सेना ने शिकायती-पत्र के साथ शीला दीक्षित और गोस्वामी सहित आठ विधायकों और 14 निगम पार्षदों की एक सूची भी पेश की है। लोकायुक्त ने कहा, `हमने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि दिल्ली संपत्ति विरूपीकरण रोधी अधिनयम 2007 एवं दिल्ली लोकायुक्त तथा उपलोकायुक्त अधिनयम 1995 के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए आपसे क्यों न पूछताछ की जाए।` सरीन ने कहा कि राजनीतिक दलों में यह यह दावा करने की होड़ लगी है कि वे दिल्ली को प्रथम श्रेणी का महानगर या विश्व श्रेणी का महानगर बनाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 00:00

comments powered by Disqus