बेयोंस का पहला ही परफ्यूम ‘हीट’ छा गया - Zee News हिंदी

बेयोंस का पहला ही परफ्यूम ‘हीट’ छा गया

लंदन : ‘आर एंड बी’ के जरिये छा जाने वाली बेयोंस का पहला ही परफ्यूम ‘हीट’ कोलिन रोनी, डेविड बेकहम और मारिया केरे जैसी हस्तियों के सैंट को पीछे छोड़ते हुए ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाला परफ्यूम बन गया है. सन ऑन लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, हीट को द फ्रेगरेंस शॉप में सबसे ज्यादा बिकने वाला परफ्यूम नामांकित किया गया है.

इस सूची में कोलिन के सैंट ‘बटरफ्लाई’ ने दूसरा स्थान हासिल किया है. फुटबाल के मैदान के बेताज बादशाह डेविड बेकहम के परफ्यूम ‘होम्मे’ को तीसरा स्थान मिला है.

First Published: Wednesday, August 17, 2011, 10:56

comments powered by Disqus