लारा-महेश के घर आई बिटियां - Zee News हिंदी

लारा-महेश के घर आई बिटियां

मुंबई:  अभिनेत्री लारा दत्ता और टेनिस स्टार महेश भूपति के घर शुक्रवार को बेटी का जन्म हुआ। महेश ने अभिषेक बच्चन की तरह ट्विटर पर अपनी बेटी के आगमन की खबर दी।

 

महेश ने अपने अकाउंट पर लिखा है "हमारे घर बेटी का आगमन हुआ है।" लगभग इसी तरह के संदेश के साथ अभिषेक ने नवम्बर में अपने घर बेटी के जन्म की खबर दी थी।

 

लारा के एक करीबी सूत्र का कहना है कि मां और बेटी पूरी तरह स्वस्थ हैं। लारा ने बीते वर्ष फरवरी में महेश के साथ शादी की थी।

प्रसूति के लिए जाने से पहले लारा अंतिम बार मुम्बई में परमेश्वर गोदरेज के घर पर मशहूर टॉक शो प्रस्तोता ओपराह विनफ्रे के सम्मान में सोमवार को आयोजित समारोह में दिखी थीं। ( एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 17:08

comments powered by Disqus