LIC घोटाला : इंदौर, ग्वालियर में सीबीआई छापे

LIC घोटाला : इंदौर, ग्वालियर में सीबीआई छापे

इंदौर : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की पॉलिसियों के कथित घोटाले में सीबीआई ने इंदौर और ग्वालियर में सार्वजनिक क्षेत्र की इस दिग्गज बीमा कंपनी के अफसरों और एजेंटों के 12 ठिकानों पर बुधवार को छापे मारकर बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किये।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाला एलआईसी के इंदौर मंडल की सांवेर स्थित सेटेलाइट शाखा में वर्ष 2008 से 2012 के बीच हुई 281 पॉलिसियों से जुड़ा है। एलआईसी के सात एजेंटों ने इस बीमा कम्पनी के पांच अफसरों की मिलीभगत से इन पॉलिसियों के प्रीमियम के रूप में ग्राहकों से मिली रकम सीधे एलआईसी के खाते में जमा करने के बजाय खुद रख ली।

सूत्रों ने बताया कि बाद में एजेंटों ने इन पॉलिसियों के प्रीमियम के रूप में एलआईसी को तृतीय पक्ष के चैक दिये, जो बैंक में जमा किये जाने पर बाउंस हो गये। नतीजतन ये पॉलिसियां निरस्त कर दी गयीं। लेकिन एजेंटों ने इसकी सूचना संबंधित एलआईसी ग्राहकों को नहीं दी और वे फर्जी दस्तावेजों के बूते उनसे प्रीमियम की रकम वसूलते रहे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस बारे में शिकायत मिलने पर उन पांच एलआईसी अफसरों और सात एजेंटों के ठिकानों पर छापे मारे, जिन पर घोटाले में शामिल होने का गहरा संदेह है।

सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक एलआईसी अफसर का स्थानांतरण ग्वालियर हो चुका है, जहां उसके ठिकाने पर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई छापों की जद में आये बाकी चार एलआईसी अफसर इंदौर में ही पदस्थ हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने छापे के दौरान एलआईसी अफसरों और एजेंटों के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किये गये, जिनकी जांच की जा रही है। सीबीआई संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज करके विस्तृत छानबीन में जुटी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 22:08

comments powered by Disqus