1 करोड़ जमा कराएं तभी रिलीज होगी रा.वन - Zee News हिंदी

1 करोड़ जमा कराएं तभी रिलीज होगी रा.वन

मुंबई : कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को कहा है कि वह अपनी फिल्म ‘रा.वन’ के रिलीज से पहले अदालत के पास एक करोड़ रुपये जमा कराएं।

 

मुख्य न्यायाधीश मोहित चौहान और न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने फैसला सुनाते हुए मामले में अरोपी शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज' को निर्देश दिया है किया कि वह पे ऑर्डर के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि अदालत को जमा कराएं तभी फिल्म को रिलीज करें।

 

टेलीविजन निर्माता और लेखक यश पटनायक की अर्जी पर हाईकोर्ट ने यह अंतरिम फैसला सुनाया है। पटनायक का दावा था कि फिल्म ‘रा.वन’ की धारणा और विषय वस्तु के कॉपीराईट अधिकार उनके पास हैं।

 

उच्च न्यायालय ने यह भी कहा है कि यदि शाहरुख की कंपनी यह रकम अदा नहीं कर पाती है तो फिल्म की रिलीज को रोकने के लिये भी आदेश जारी किया जा सकता है। पीठ का यह भी कहना था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग दूसरों की अवधारणाओं का प्रयोग करते हैं और उन्हें श्रेय भी नहीं देना चाहते।
शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘रा.वन’ 26 अक्टूबर को रिलीज होनी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 21, 2011, 16:14

comments powered by Disqus