Last Updated: Friday, November 30, 2012, 09:50

नई दिल्ली : दिवाली के मौके पर रिलीज हुए फिल्म सन ऑफ सरदार आखिरकार भारतीय सिनेमाघरों से 100 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की फिल्म ने 100.55 करोड़ रुपये कमाए। पहले सप्ताह में फिल्म ने भारत में 71.53 करोड़ रुपये कमाए।
इस फिल्म के साथ 13 नवम्बर को ही रिलीज हुई यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म `जब तक है जान` ने हालांकि भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा 23 नवम्बर को ही पार कर लिया था।
सन ऑफ सरदार की प्रस्तुति `वायाकॉम 18 मोशन पिक्च र` और `इरोज इंटरनेशनल` ने मिलकर किया है। जबकि फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और वाईआरवी इंफ्रा एंड मीडिया (पी) लिमिटेड प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 09:50