100 करोड़ क्लब में शामिल होने की शाहिद की चाह

100 करोड़ क्लब में शामिल होने की शाहिद की चाह

100 करोड़ क्लब में शामिल होने की शाहिद की चाहमुंबई: दो एक्शन फिल्मों की तैयारी कर रहे अभिनेता शाहिद कपूर को उम्मीद है कि प्रभुदेवा और विजय नाम्बियार के निर्देशन में बनने जा रही दोनों फिल्में 100 करोड़ रूपये की कमाई जरूर करेंगी।

31 वर्षीय शाहिद कपूर प्रभुदेवा की ‘नमक’ में और नाम्बियार की एक अनाम फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी सलमान खान अभिनीत ‘वान्टेड’ और अक्षय कुमार अभिनीत ‘राउडी राठौर’ उन फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं जिन्होंने 100 करोड़ रूपये की कमाई की थी। अब शाहिद को उम्मीद है कि ‘नमक’ भी यह स्वाद चखेगी।

शाहिद ने कहा ‘मैं इस 100 करोड़ रूपये के क्लब के बारे में नहीं जानता। यह तब होगा जब होना होगा। इसके लिए कोई योजना नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर लूंगा। हर अभिनेता उम्मीद करता है कि उसकी फिल्म अधिकतम कारोबार करे लेकिन इस बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।’ उन्होंने कहा ‘यह सब आपके काम और दर्शकों की पसंद पर निर्भर करता है। हम उन कलाकारों की बात करते हैं जो 20-22 साल तक इस उद्योग में रहे। वह बहुत अच्छी तरह स्थापित रहे। अब अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।’

खुद शाहिद की पसंद पूछें तो उन्हें एक्शन वाली मसाला फिल्में जैसे ‘दबंग’ और ‘राउडी राठौर’ अच्छी लगती हैं और इसीलिए वह इस तरह की फिल्में करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा ‘पहले मिथुनदा, अमितजी इस तरह की फिल्में करते थे। लेकिन जब हम किशोरावस्था में थे तो हम ऐसी फिल्में नहीं देखते थे। अब एक बार फिर हमारे यहां ‘वान्टेड’, ‘‘राउडी राठौर’, ‘दबंग’ और ‘बॉडीगॉर्ड’ जैसी फिल्में हैं।

जब मैं इन फिल्मों को देखता हूं तो मुझे उनसे मनोरंजन मिलता है।’ शाहिद ने कहा ‘मैं भी ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जिनमें गति हो, एक्शन हो, मसाला हो। जब मैं एक दर्शक के तौर पर इनका मजा ले सकता हूं तो ऐसी फिल्में मुझे क्यों नहीं करना चाहिए।’ बहरहाल ‘नमक’ की हीरोइन पर अभी फैसला नहीं हुआ है। शाहिद के साथ कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण को लिए जाने की चर्चा है।

शाहिद प्रभुदेवा की तारीफ करते नहीं थकते। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी। नाम्बियार की फिल्म की शूटिंग भी अगले साल शुरू होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 14:05

comments powered by Disqus