Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 23:53
जयपुर : आईपीएल के एक मैच के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोपी अभिनेता शाहरूख खान ने यहां की एक अदालत में अपना दोष कबूल लिया, जिसके बाद वह महज 100 रूपये का जुर्माना चुका कर आज बच निकले। यह रकम उनकी सिगरेट के एक पैकेट की कीमत से भी कम है।
जयपुर सिटी के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एससी गोदरा ने इस मामले का निपटारा करते हुए खान को अपने वकील के जरिए जुर्माने की राशि अदा करने की इजाजत दी। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्डस टीम के सह मालिक खान को अदालत ने मई में तलब किया था। उनके खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्हें आठ अप्रैल को अपनी टीम और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में धूम्रपान करते देखा गया था।
अभिनेता ने अपना दोषी कबूल लिया था और उन्होंने जुर्माने की राशि भरने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने से छूट मिल गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:53