1000 घंटा सामुदायिक सेवा करेंगे क्रिस ब्राउन

1000 घंटा सामुदायिक सेवा करेंगे क्रिस ब्राउन

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड रैपर क्रिस ब्राउन को एक नयी सजा के तहत 1,000 घंटे सामुदायिक सेवा करने की सजा सुनायी गयी है। एस शोविज की खबरों के मुताबिक, न्यायाधीश जेम्स ब्रांडलीन ने लॉस एंजिलिस काउंटी में अनिवार्य रूप से काम करने का आदेश सुनाया और एक परिवीक्षा अधिकारी के समक्ष 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट करने के लिए कहा है।

2009 में अपनी तत्कालीन प्रेमिका रिहाना पर हमला करने के दोषी पाये जाने के बाद उनके परिवीक्षा के हिस्से के रूप में ब्राउन को 180 दिन सामुदायिक सेवा :1,440 घंटा: करने की सजा सुनायी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 13:03

comments powered by Disqus