Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:23
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी अराध्या अब 16 महीने की हो गई है। अराध्या की बालसुलभ हरकतों की जानकारी अभिषेक-ऐश्वर्या सोशल नेटवर्किंग साइट पर देते रहते हैं।
एक अखबार के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अपने कुछ दोस्तों के साथ यह बात शेयर की कि उनकी बेटी अराध्या गायत्री मंत्र का उच्चारण आसानी से कर लेती है।
अखबार के मुताबिक ऐश्वर्या ने कहा कि ऐश्वर्या ना सिर्फ 1 से 10 तक गिनती कर लेती है, बल्कि वह अंग्रेजी के अक्षर अल्फाबेट A-Z तक बोलने के साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण भी बखूली कर लेती है।
गौरतलब है कि बेबी अराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था।
First Published: Monday, March 18, 2013, 12:18