170 करोड़ के पार पहुंची ‘रा.वन’ की कमाई - Zee News हिंदी

170 करोड़ के पार पहुंची ‘रा.वन’ की कमाई

मुंबई : सप्ताहांत में पूरी दुनिया में रिलीज हुई बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रा.वन’ ने शुरुआती पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

वितरकों ने दावा किया कि इस फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में 170 करोड़ रुपये कमाएं हैं। ‘रेड चिलीज’ एंड ‘इरोज इंटरनेशल’ द्वारा निर्मित फिल्म  ‘रां.वन’ गत 26 अक्तूबर को रिलीज हुई है। पूरी दुनिया के 4,000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर बॉक्स की मिश्रित प्रतिक्रिया है।

 

इरोज इंटरनेशनल का कहना है कि इन प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म ने भारत में 137.25 करोड़ रुपये और विदेशों में 32.75 करोड़ रुपये कमाए। ( एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 11:09

comments powered by Disqus