Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 19:27

लॉस एंजिल्स : अपने उल्टे-सीधे कपड़े पहनने के शौक के लिए मशहूर पॉप दीवा लेडी गागा ने मिलान में हाल ही में आयोजित एक समारोह में एलिजाबेथ हर्ले के 18 साल पुराने सेफ्टीपिन गाउन का नकल किया।
गागा इस समारोह में काले रंग के सेफ्टीपिन गाउन में नजर आयीं । हर्ले ने ऐसा ही गाउन 18 वर्ष पहले वर्ष 1994 में ‘फोर वेडिंग्स एण्ड ए फ्यूनरल’ के रेड कार्पेट प्रीमियर में लंदन में पहना था।
ऐशशोबीज की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बढ़ते वजन के लिए आलोचना से गुजरने के बाद एक महीने से भी कम वक्त में गागा इस गाउन में नजर आयी हैं। बड़े नेक लाइन और दोनों तरफ लगे बड़े सेफ्टीपिन में गागा का सुडौल शरीर कयामत ढा रहा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 19:27